
दो बड़े सुपरस्टार्स शाहरूख खान और संजय दत्त First Time Collaborating For The Film Named Rakhee?
बॉलीवुड में दो बड़े सुपरस्टार्स शाहरूख खान और संजय दत्त एक साथ काम करने जा रहे हैं, ऐसी जानकारी है कि शाहरूख और संजय एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाले है.. खबर तो ये भी है कि इन दोनो स्टार्स ने एक साथ फिल्म की शुटिंग शुरू कर दी है.. टॉइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक दोनो एक साथ राखी फ़िल्म में दिखाई देंगे, फ़िल्म में दोनों सुपरस्टार्स महत्वपूर्ण रोल में दिखाई देंगे|
राखी सावंत Rakhi Sawant Lifestyle 2021, Income, Husband, Boyfriend, Family, Biography, Movies
इससे पहले शाहरूख और संजू की जोड़ी फिल्म रावण में देखने को मिली थी, जिसमें संजू दत्त का किरदार बहुत छोटा था, उसके बाद साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम की टाइटल ट्रैक में संजय दत्त नजर आए थे, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनो की फिल्म का प्रोडक्शन वॉयकॉम 18 द्वारा किया जा रहा है
बता दें कि शाहरूख खान और संजय दत्त के बीच आपसी सामंजस्य काफी बेहतर है, लेकिन दर्शकों ने उन्हे बड़े पर्दे पर कभी एक साथ नहीं देखा इसलिए ये प्रोजेक्ट निश्चित रूप से उनके फैन्स लिए किसी तोहफे से कम नहीं..|
ऐसा पहली बार होगा जब दोनो का किरदार काफी दमदार होगा, हालांकि इस फिल्म के डायरेक्टर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, साथ ही इस फ़िल्म में अभिनेत्री के रूप में किसे साइन किया जाएगा ये भी अभी तय नहीं है, फिल्म का नाम राखी ही रखा जाएगा ये भी अभी फाइनल नहीं कहा जा सकता, अब देखना होगा कि इस फ़िल्म को लेकर ऑफिशियली अनाउंसमेंट कब तक होता है|
हरभजनसिंह Harbhajan Singh Son’s 10 Most Expensive Birthday Gifts From Indian Cricketers
बता दे कि संजय दत्त फिल्म केजीएफ 2 को लेकर लाइमलाइट में बने हुए है, जिसमें वे अधीरा के किरदार में दिखेंगे, वहीं किंग खान पठान फ़िल्म को लेकर चर्चाओं में है
बहरहाल ये न्यूज़ शाहरुख और संजय के फैन्स के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज है, अब ये तो फैंस ही बताएंगे कि वो इस फ़िल्म को लेकर कितने उत्साहित हैं…
सबसे अमीर बॉलीवुड अभिनेता – Allu Arjun, Tiger Shroff, Akshay Kumar, Jr Ntr, Salman Khan, Aamir