
अभिनेत्री नंदिता दत्ता और उनकी सहयोगी कोलकाता में गिरफ्तार, राज कुंद्रा के ऐप के लिए फिल्में बनाती थी ‘नैंसी भाभी’?
कोलकाता पॉ र्न रैकेट मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. अब इसके तार मुंबई के राज कुंद्रा मामले से जुड़ते नजर आ रहे है. पीड़ित मॉडल्स ने आरोप लगाया है कि नैंसी भाभी के किरदार से जानी जाने वाली अभिनेत्री नंदिता दत्ता राज कुंद्रा के हॉ टशॉट्स ऐप के 2 प्रड्यूसर्स के साथ शूटिंग कर चुकी है.।
करीना कपूर Bollywood Actress Kareena Kapoor Hot Look Latest News
नंदिता उर्फ नैंसी भाभी ने मुंबई में राज कुंद्रा के ऐप के लिए भी काम किया था. नैंसी ने रोवा उर्फ यासमीन खान के साथ लगभग 18 महीने तक काम किया था और काफी पैसा कमाया था.
बता दें कि कोलकाता में अ श्लील फिल्में बनाने के आरोप में पु लिस ने अभिनेत्री नंदिता दत्ता, फोटोग्राफर मैनाक घोष और फोटोग्राफर शुभंकर दे को गि रफ्तार किया है. शुक्रवार को कोलकाता पु लिस ने मॉडल निकिता फ्लोरा सिंह और जानशी अप्सरा यादव की शिकायत पर ही इन्हें गि रफ्तार किया गया था.
अब नंदिता दत्ता और राज कुंद्रा की कंपनी के संबंध होने का दावा किया जा रहा है. हॉटशॉट्स ऐप के लिए काम कर चुकी हैं नैंसी भाभी।
बता दें कि कोलकाता में गिरफ्तार की गई ऐक्ट्रेस नंदिता दत्ता खुद भी ‘नैंसी भाभी’ के किरदार में अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी है.।
जानशी अप्सरा यादव और निकिता फ्लोरा सैनी के मुताबिक नंदिता दत्ता हॉटशॉट्स ऐप के 2 प्रड्यूसर्स के साथ शूटिंग कर चुकी है. जानशी यादव ने अपने बयान में कहा है कि नंदिता उर्फ नैंसी भाभी ने मुंबई में राज कुंद्रा के ऐप के लिए काम किया था।
. नैंसी ने रोवा उर्फ यासमीन खान के साथ लगभग 18 महीने तक काम किया था और काफी पैसा कमाया था.पुलिस सूत्रों का कहना है कि उमेश कामत और रोवा खान की गिरफ्तारी के बाद नैंसी भाभी एक अन्य ऐक्ट्रेस टीना नंदी के साथ कोलकाता भाग आई और यहां पर अपना पॉ र्न फिल्में बनाने का धंधा एक नई ऐप और पार्टनर के साथ करने लगी।
खुलेआम दबा दिया फिर जो हुआ Bollywood actress in public e ve te asing
जानशी यादव ने दावा किया है कि रोवा खान ने उन्हें हॉटशाट्स ऐप की एक अश्लील फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था. मॉडल्स को भी दिए गए थे हॉटशॉट्स ऐप के लिए काम करने का ऑफर
इससे पहले मॉडल निकिता फ्लोरा सिंह ने भी सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उमेश कामत ने उनसे हॉटशॉट्स की फिल्म के न्यूड शूटिंग करने का ऑफर दिया था. निकिता ने कहा, “उमेश कामत ने मुझे भी पिछले साल नवंबर में राज कुंद्रा के हॉटशॉट्स ऐप के लिए न्यूड शूटिंग का ऑफर दिया था. कामत ने मुझे रोजाना 25 हजार रुपये का ऑफर किया था,।.
मगर मैंने न्यूड शूटिंग से इनकार कर दिया था.” इस बीच, शनिवार को अश्लील फिल्में बनाने के मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने आरोपी फोटोग्राफर मैनाक घोष को साथ लेकर बालीगंज के गरफा थाना क्षेत्र के शरत पार्क रोड पर एक स्टूडियो की तलाशी ली. यहां पर फिल्म की शूटिंग की गई थी. जांच अधिकारियों ने वहां से इस्तेमाल किए गए।
सभी कैमरों और उपकरणों को जब्त कर लिया है. उसके बाद उस स्टूडियों के मालिक को हिरासत में लेकर न्यू टाउन थाने में पूछताछ की गई. वहीं, रविवार को पु लिस ने हुगली से एक अन्य फोटोग्राफर शुभंकर दे को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस उनसे पूछताछ तक पूरे मामले की पर्दा उठाने की कोशिश कर रही है.।
उर्वशी रौतेला Bollywood Actress Urvashi Rautela